अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आज सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर चादर पेश की गई।
805वें सालाना उर्स के मौके पर चादर लेकर आए केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि चादर किसी की भी हो नियत साफ होनी चाहिए। मैं प्रधानमंत्री की चादर लेकर आया हूं और पूरे देश के लिए ख्वाजा साहब से अमन-ओ-अमन, इंसानियत एवं भाईचारा तथा तरक्की की दुआ करुंगा।
इसके बाद भारी भीड़ और धक्का-मुक्की के बीच प्रधानमंत्री की चादर को जन्नती दरवाजे के रास्ते मजार शरीफ पर लाया गया और खादिम अफसान चिश्ती ने चादर पेश कराकर देश में अमन-ओ-अमन और खुशहाली की दुआ की।