पाली। केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के विकास के विजन और दूरदर्शी सोच की प्रशंसा की।
रविवार को पाली जिले के पीपलाद में हनुमान विकास संस्था की ओर से आयोजित हनुमान मंदिर प्रतिष्ठापन महोत्सव में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में प्रतिकूल परिस्थितियों में भी राजस्थान लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के जल संकट को दूर करने के लिए जल स्वावलम्बन जैसा महत्वपूर्ण अभियान शुरू किया है। इससे घर का पानी घर में खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में रहने से जल संकट की समस्या का स्थाई समाधान होगा।
उन्होंने कहा कि राजे के दो वर्ष से अधिक के कार्यकाल में विकास की जो योजनाएं बनाई गई है उनसे राजस्थान की तस्वीर बदल जाएगी।