आबूरोड। केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री श्रीपद नायक ने यहां कहा कि माउण्ट आबू राजस्थान में एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है और यहां पर पर्यटन विकास की काफी संभावनाएं काफी हैं। वे आबूरोड स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम के शांतिवन में मीडिया सेमीनार के उद्घाटन के दौरान यहां पर पहुंचकर पत्रकारों से रूबरू थे माउण्ट आबू के देलवाड़ा जैन मंदिर में फोटोग्राफी बंद होने की वजह से पर्यटकों का माउण्ट आबू के प्रति आकर्षण कम होने के सवाल पर नायक ने कहा कि इसकी रिपोर्ट मंगवाएंगे और यदि ऐसा है तो देलवाड़ा मंदिर में फोटोग्राफी शुरू करवाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे।।…
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने पर्यटन विकास के लिए ५०० करोड रुपए की घोषणा की है। इस राशि का लाभ राज्य में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने में भी मिल सकेगा। माउण्ट आबू को विकसित किए जाने की आवश्यकता है ओर इसके प्रयास किए जाएंगे।