नई दिल्ली। ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पूर्व सैनिकों के समर्थन में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह की बेटी भी आ गई।
विदेश राज्य मंत्री जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह की बेटी मृणालिनी सिंह आज सुबह धरना स्थल पर पहुंची और पूर्व सैनिकों के प्रति अपना समर्थन जाहिर करने के लिए धरना में हिस्सा लिया।
मृणालिनी ने कहा कि मैं यहां पूर्व सैनिकों के मुद्दे पर उनके समर्थन में आई हूं क्योंकि मैं एक पूर्व सैनिक की बेटी हूं। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों की वन रैंक, वन पेंशन की मांग एकदम जायज है और सरकार को इस पर तुरन्त सकारात्मक कदम उठाना चाहिए। मैं महसूस करती हैं कि वन रैंक वन पेंशन नीति जल्द से जल्द लागू की जानी चाहिए।
पिछले काफी समय से राष्ट्रीय राजधानी में अधिकारियों व सैनिकों के बीच सुविधाओं में हो रहे भेदभाव को दूर करने व ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की मांग को लेकर पूर्व सैनिक धरना पर बैठे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार को जवानों और उनके परिवारों को भी वही सम्मान देना चाहिए, जो एक अधिकारी को देने की बात की जा रही है।