नई दिल्ली। ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में जानी-मानी रियलिटी कंपनी यूनीटेक के प्रबंध निदेशक संजय और उनके भाई अजय चंद्रा] एक अन्य व्यक्ति को दिल्ली पुलिस की अार्थिक अपराध शाखा की टीम ने शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मधुर वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने देर रात गुड़गांव सेक्टर 70 में संजय और अजय चंद्रा के घर पर अचानक छापा मारकर दोनाें को एक साथ गिरफ्तार किया।
चंद्रा बंधुओं पर आरोप है कि इसी सेक्टर में उनकी कंपनी ने एक आवासीय परियोजना के नाम पर बड़ी संख्या में लोगों से पैसे जुटाए लेकिन तय समय पर ग्राहकों को न तो फ्लैट तैयार करके दिए गए और न ही नियमानुसार उनके पैसे ब्याज समेत लौटाए।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी यूनिटेक के संजय चंद्र एवं अजय चंद्रा को गुरूग्राम के एंथीया फ्लोर्स में एक परियोजना विकसित नहीं करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है।
परियोजना में 91 लोगों ने 35 करोड़ रुपए निवेश किए हैं। एक निचली अदालत इस मामले में जांच पर नजर रख रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि निवेशकों ने इस संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाया है।