Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
संयुक्त राष्ट्र ने मोदी और नवाज की मुलाकात का स्वागत किया - Sabguru News
Home World Europe/America संयुक्त राष्ट्र ने मोदी और नवाज की मुलाकात का स्वागत किया

संयुक्त राष्ट्र ने मोदी और नवाज की मुलाकात का स्वागत किया

0
संयुक्त राष्ट्र ने मोदी और नवाज की मुलाकात का स्वागत किया
United Nations chief ban ki moon welcomes modi and sharif meeting in paris
United Nations chief ban ki moon welcomes modi and sharif meeting in paris
United Nations chief ban ki moon welcomes modi and sharif meeting in paris

संयुक्त राष्ट्र। पेरिस जलवायु शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की मुलाकात का संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने स्वागत किया है।

बान द्वारा जारी किए गए एक ब.न के अनुसार, निश्चित तौर पर यदि मुलाकात हुई है तो हम जलवायु शिखर सम्मेलन से इतर दो दक्षिणी एशियाई नेताओं के बीच की मुलाकात का स्वागत करते हैं।

एक ओर जहां भारतीय पक्ष इसे ‘शिष्टाचार के तहत संक्षिप्त मुलाकात’ बता रहा है वहीं, पाकिस्तानी इसे एक ‘अच्छी बैठक’ कह रहे हैं। सोमवार को फ्रांसीसी राजधानी में सम्मेलन शुरू होने के बाद मोदी और शरीफ ने पेरिस में एक संक्षिप्त मुलाकात की। दोनों पड़ोसी देशों के संबंधों में चल रहे तनाव के बीच दोनों नेताओं ने गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया और फिर वे बातचीत के लिए बैठ गए।

जानकारी हो कि जुलाई में रूसी शहर उफा में दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक के बाद यह इन दोनों नेताओं की पहली मुलाकात है। उफा में ये दोनों इस बात पर सहमत हुए थे कि इनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार बैठक करेंगे। दोनों नेता सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में शामिल हुए थे लेकिन एक ही होटल में रहने के बावजूद इन्होंने आपस में मुलाकात तक नहीं की।

जलवायु शिखर सम्मेलन से ठीक पहले बान ने एक साक्षात्कार में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में सुधार आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए एक ज्यादा सहायक माहौल उपलब्ध करा सकता है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने यह दोहराया था कि परमाणु क्षमता से संपन्न पड़ोसी देशों के बीच के मतभेदों को सुलझाने का एकमात्र तरीका वार्ता ही है।