![संयुक्त राष्ट्र ने की पाकिस्तान में दाऊद के छह ठिकानों की पुष्टि संयुक्त राष्ट्र ने की पाकिस्तान में दाऊद के छह ठिकानों की पुष्टि](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/08/dawood.jpg)
![United Nations confirms dawood ibrahim's six addresses in pakistan](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/08/dawood.jpg)
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र की एक समिति ने भारत के उन दावों की पुष्टि की है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में छह ठिकाने हैं। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान अभी तक दाऊद के वहां होने से इनकार कर रहा था।
संयुक्त राष्ट्र की अल-क़ायदा और इस्लामिक स्टेट पर बनी समिति ने इस बात की भी पुष्टि की है कि दाऊद के कई पासपोर्ट हैं जिनमें से कुछ पाकिस्तान सरकार ने दिए हैं। उनमें से एक पासपोर्ट कराची में और दो रावलपिंडी में दिए गए हैं।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा भारत सरकार को यह सब पहले ही मालूम था। भारत सरकार ने संयुक्त राष्ट्र को पिछले वर्ष अगस्त में एक डॉसियर में नौ ठिकाने दिए थे जिनमें से संयुक्त राष्ट्र ने छह की पुष्टि कर ली।