जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स में दाखिले के लिए ‘यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेंस टेस्ट यूलेट-2015 की परीक्षा शनिवार को सुबह 9 से 10.30 बजे तक हुई, लेकिन परीक्षा शुरू होते ही कुछ परीक्षार्थी कॉपी और पेपर लेकर वहां से भाग गए।
यह मामला परीक्षा केन्द्र महारानी और महाराजा कॉलेज का है। जहां पर परीक्षा के शुरू होते ही कुछ परीक्षार्थी पेपर और ओएमआर की कॉपी लेकर भाग गए। केन्द्र पर लगे अधिकारियों ने उन्हें पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। इसके बाद परीक्षा देकर बाहर आए परीक्षार्थियों ने महारानी कॉलेज कैम्पस में हंगामा किया।
टेस्ट में 3 हजार 853 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था, जिनमें से करीब 95 फीसदी ने परीक्षा दी। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार महाराजा और महारानी कॉलेज में कुछ परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होते ही पेपर और कॉपी लेकर भाग गए थे। इन पर कार्रवाई की जा रही है और कॉमर्स कॉलेज के सेंटर पर परीक्षा संपन्न हुई।
अब यूलेट का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा। यूलेट के माध्यम से यूनिवर्सिटी के तीन वर्षीय लॉ कॉलेज में 600 सीटों पर प्रवेश मिलता है। इसमें से 300 सीट मोर्निंग कॉलेज की और 300 इवर्निंग कॉलेज की है। इस एंट्रेंस एग्जाम में नम्बरों की कट ऑफ के आधार पर छात्रों को इनमें एडमिशन मिलेगा।