

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के बहादुरपुरा गांव के बीती रात एक अधेड़ की अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने गर्दन कटी लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयने में जुटी है। जानकारी के अनुसार जिले के शक्करगढ़ थाना इलाके में स्थित बहादुरपुरा निवासी देवीलाल बलाई (55) गांव से थोड़ी दूर अपने मकान में अकेला रहता था।
बीती रात अज्ञात हमलवाारों ने देवीलाल की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी। सुबह ग्रामीणों ने पहाड़ी पर स्थित माताजी के मंदिर के पास देवीलाल की लाश देखी और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे आपसी रंजिश कारण हो सकती है।
मृतक इलाके में ही मजदूरी करता था जबकि उसका एकलौता बेटा अपने ननिहाल में रहता था। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है।