कानपुर, 7 जुलाई। जनपद के किदवई नगर की जूही सफेद कालोनी में एक मकान की छत ढहने से बच्चे समेत एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कानपुर देहात रसूलाबाद के किशनपुर गांव निवासी अनिल निषाद (35) सफेद कालोनी में एक कमरा किराए पर लेकर परिवार के साथ रहते थे। परिवार में उनकी पत्नी राधा (32) बेटे अर्पित (8) व रोहित रहते थे। दो दिन पहले रोहित अपने मामा के घर घाटमपुर गया था।
गुरुवार रात तीनों कमरे में सो रहे थे। शुक्रवार तड़के बारिश में भीग चुकी कमरे की जर्जर छत भरभराकर गिर गई, जिसके नीचे तीनों दब गया। छत ढहने की आवाज सुनकर आए लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों की मदद से मलबा हटवाया और तीनों को हैलट अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी के बाद क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि किराए वसूलने वाले लाल निषाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। साथ ही जो अनिल के बड़े बेटे रोहित को 12 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।