Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बैंकों में पांच दिन लटकेगा ताला, 22 फरवरी से अवकाश - Sabguru News
Home Business बैंकों में पांच दिन लटकेगा ताला, 22 फरवरी से अवकाश

बैंकों में पांच दिन लटकेगा ताला, 22 फरवरी से अवकाश

0
बैंकों में पांच दिन लटकेगा ताला, 22 फरवरी से अवकाश

sbii

प्रतापगढ़। जिले में यदि बैंकों से रुपये निकालना और जमा करना है तो इस काम को 21 फरवरी तक निपटा लें इसके बाद पांच दिन तक आप बैंक से लेन-देन नहीं कर पाएंगे।

23 फरवरी को चुनाव के चलते जिले के राष्ट्रीयकृत बैंकों में 22 फरवरी से पांच दिन का अवकाश रहेगा। जिले की बैंक शाखाओं में तैनात अधिकांश कर्मचारियों की तैनाती माइक्रो आब्जर्वर के रूप में कर दी गई है।

कुछ बैंक ऐसी हैं जिनमें शाखा प्रबंधक सहित सभी कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। बाकी अधिकांश शाखाओं में शाखा प्रबंधक को छोड़कर सभी कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लग गई है।

280 मतदेय स्थलों पर माइक्रो आब्जर्बर के रूप में कर्मचारियों के तैनात होने से बैंकों में कामकाज होना संभव नहीं होगा। 23 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए यह कर्मचारी 22 फरवरी को ही बूथ के रवाना हो जाएंगे। इससे बैंकों में लेन-देन करना संभव नहीं होगा।

23 फरवरी को जिले में मतदान होने के कारण सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 24 फरवरी को महाशिवरात्रि और 25 फरवरी को चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा। 26 फरवरी को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

इससे 27 फरवरी को ही कामकाज संभव होगा। बीओबी के चीफ मैनेजर आरआर गुप्ता ने बताया कि कर्मचारियों की ड्यूटी में चुनाव में लगने से यह समस्या खड़ी हुई है।