Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भंडारे में प्रसाद के साथ नोट बांटती नजर आई योगी की मंत्री स्वाति सिंह – Sabguru News
Home Headlines भंडारे में प्रसाद के साथ नोट बांटती नजर आई योगी की मंत्री स्वाति सिंह

भंडारे में प्रसाद के साथ नोट बांटती नजर आई योगी की मंत्री स्वाति सिंह

0
भंडारे में प्रसाद के साथ नोट बांटती नजर आई योगी की मंत्री स्वाति सिंह
up cabinet minister Swati Singh distributes Rs 100-100 notes along with Prasad in Bhandara
up cabinet minister Swati Singh distributes Rs 100-100 notes along with Prasad in Bhandara
up cabinet minister Swati Singh distributes Rs 100-100 notes along with Prasad in Bhandara

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं।

ज्येष्ठ महीने के आखिरी मंगल को सरकारी दफ्तर से लेकर निजी प्रतिष्ठानों ने भंडारा का आयोजन किया है। ऐसे में एक भंडारे को लेकर स्वाति चर्चा में आ गई हैं।

पॉलीटिकल न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
क्राइम न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

लखनऊ के गोमती नगर इलाके में स्वाति सिंह ने भी भंडारे का आयोजन किया। बियर बार मामले में विवादित मंत्री स्वाति सिंह भंडारे में प्रसाद के साथ 100-100 रुपये के नोट बांटते दिखीं।

एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें स्वाति सिंह बड़े मंगल पर भंडारे के दौरान पूड़ी-सब्जी के साथ 100-100 रुपये के नोट बांटती दिखाई दे रही हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले बियर शॉप के उद्घाटन को लेकर स्वाति सिंह की काफी किरकिरी हो चुकी है। उस मामले में विपक्षी दलों ने स्वाति सिंह पर जमकर हमले किए थे, जिसके बाद खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वाति सिंह से मामले में स्पष्टीकरण मांगा था।