Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 45 साल के हुए – Sabguru News
Home Headlines यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 45 साल के हुए

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 45 साल के हुए

0
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 45 साल के हुए
UP CM Yogi Adityanath turns 45
UP CM Yogi Adityanath turns 45
UP CM Yogi Adityanath turns 45

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को 45 वर्ष के हो गए। राज्यपाल राम नाईक और विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित और अन्य ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

आदित्यनाथ के एक निकट सहयोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री अपना जन्मदिन नहीं मनाते, भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने उन्हें फोन कर बधाई दी। इसके साथ ही सांसदों, नौकरशाहों और गोरखपुर में गोरक्षपीठ के अनुयायियों ने भी उन्हें बधाई दी।

देशभर की लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लीक करें

योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें बधाई देने वालों में राज्यपाल नाईक सबसे आगे रहे। उन्होंने आदित्यनाथ के स्वस्थ जीवन की कामना की और उनके नेतृत्व में राज्य की तरक्की की भी कामना की।

विधानसभा अध्यक्ष दीक्षित मुख्यमंत्री से मिलने पांच, कालिदास मार्ग पर उनके आवास पहुंचे और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी।

आदित्यनाथ के कई अनुयायी बधाई देने के लिए सड़कों पर होर्डिग लगा रखे हैं। समाचार पत्रों में भी विज्ञापन देकर उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी गईं हैं।

अजय सिंह बिष्ट उर्फ आदित्यनाथ का जन्म पांच जून, 1972 को उत्तराखंड के एक छोटे से गांव में हुआ था। उन्होंने 1990 के दशक में योगी बनने का फैसला किया था। उन्होंने गणित विषय से स्नातक किया है।

योगी आदित्यनाथ 26 वर्ष की उम्र में सांसद बने थे। वह 1998 में 12वीं लोकशभा के लिए सांसद चुने गए थे और 1999, 2004, 2009 और 2014 में लगातार संसद के लिए निर्वाचित हुए थे। उनके निकट साथी एवं सहयोगी उन्हें योगी कहकर संबोधित करते हैं।