लखनऊ। राजधानी पुलिस ने शनिवार को पोंटी चड्ढा ग्रुप की दो लक्जरी गाड़ियों से 7.5 करोड़ रुपये की नई नोट बरामद की है। पुलिस ने कार में बैठे तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक हसनगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक लक्जरी कार को रोका। चेकिंग के दौरान कार की डिक्की में तीन बड़े कार्टून मिले, जिनकी जांच करने पर उनमें 7.5 करोड़ की नई करेंसी बरामद हुई।
दो में से एक लक्जरी कार से बरामद पोंटी चड्ढा ग्रुप की इस धनराशि को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस कंपनी के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उन लोगों ने बताया कि यह धन लेकर वे लोग हल्द्वानी जा रहे थे। तीनों से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने कहा कि चेकिंग के दौरान 7.5 करोड़ की नई करेंसी बरामद की गई है। करेंसी पोंटी चड्ढा ग्रुप के गत्ते में भरकर ले जाई जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि दो लक्जरी गाड़ियों में यह रकम सात गत्तों में भरकर ले जाई जा रही थी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों लक्जरी गाड़ियों सहित नई करेंसी और उसमें मौजूद लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उप्र पुलिस ने मामले की सूचना आयकर विभाग को भी दी।