Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
परीक्षा लेने आए डाक्टर ने डेन्टल छात्रा संग करा रेप – Sabguru News
Home Chhattisgarh परीक्षा लेने आए डाक्टर ने डेन्टल छात्रा संग करा रेप

परीक्षा लेने आए डाक्टर ने डेन्टल छात्रा संग करा रेप

0
UP doctor booked for raping medical student in raipur
UP doctor booked for raping medical student in raipur

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजकीय डेन्टल कालेज रायपुर की एक छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने उत्तरप्रदेश के इटावा से परीक्षा लेने आए एक मेडिकल प्रोफे सर के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तरप्रदेश के इटावा के एक मेडिकल कालेज में पदस्थ डॉ. विकास वर्मा मौखिक परीक्षा लेने आया था। उसने 25 दिसम्बर का परीक्षा ली। परीक्षार्थियों में पीडित छात्रा भी थी। शाम को डॉ. वर्मा ने छात्रा को अपने होटल में पहुंचकर मैसेज कर बुलाया लेकिन हास्टल में होने के कारण उसने रात में आने में असमर्थता जता दी।

पुलिस के अनुसार दूसरे दिन सुबह छात्रा होटल पहुंची जहां पर डॉ. वर्मा ने उसके साथ बलात्कार किया। छात्रा की फेसबुक के जरिए पिछले कुछ महीनों से आरोपी डाक्टर से पहचान थी। इसी कारण ही वह उसके बुलावेेे पर होटल पहुंच गई।

इस घटना के बाद छात्रा गृह नगर चली गई और सोमवार को दो दिन बाद परिजनों के साथ पहुंचकर राजधानी के मौदहापारा थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी क ी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दल उत्तरप्रदेश रवाना किया जा रहा है।