Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
up election 2017 : bsp releases third list of 100 candidates
Home Breaking बसपा ने जारी की 100 प्रत्याशियों की तीसरी सूची

बसपा ने जारी की 100 प्रत्याशियों की तीसरी सूची

0
बसपा ने जारी की 100 प्रत्याशियों की तीसरी सूची
up election 2017 : bsp releases third list of 100 candidates
up election 2017 : bsp releases third list of 100 candidates
up election 2017 : bsp releases third list of 100 candidates

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने शनिवार को 100 प्रत्याशियों की अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है। इसके बाद चौथी सूची रविवार को जारी की जाएगी। पार्टी बीते तीन दिनों से लगातार सौ-सौ प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही है।

पार्टी ने जिन प्रत्याशियों की सूची जारी की है उसमें उन्नाव जनपद की उन्नाव विधानसभा से सुरेश पाल, भगवन्तनगर से शशांक शेखर सिंह, पुरवा से अनिल सिंह, रायबरेली की बछरावां (एससी) से श्याम सुन्दर भारती, हरचन्दपुर से मनीष सिंह, रायबरेली से शहबाज खान, सलोनी (एससी) से बृजलाल पासी, सरैनी से ठाकुर प्रसाद यादव और ऊंचाहार से विवेक सिंह, बाराबंकी की कुर्सी से वी.पी. सिंह, रामनगर से मो. हफ़ीज भारती, बाराबंकी से सुरेन्द्र सिंह वर्मा, जैदपुर (एससी) से कुमारी मीता गौतम, दरियाबाद से मो. मुबस्सिर खान और हैदरगढ़ (एससी) से कमला प्रसाद रावत को प्रत्याशी बनाया गया है।

इसी तरह फतेहपुर की जहानाबाद से रामनारायण निषाद, बिन्दकी से सुखदेव प्रसाद वर्मा, फतेहपुर से समीर त्रिवेदी, अयाह-शाह से देव कुमार उर्फ भोले पाल, हुसैनगंज से मो. आशिफ शेख और खागा (एससी) से सुनील कुमार गौतम, प्रतापगढ़ की रामपुर खास से अशोक कुमार सिंह, बाबागंज (एससी) से दयाराम पासी, कुण्डा से परवेज अख्तर अंसारी, विश्वनाथगंज से प्रेम आनन्द त्रिपाठी, प्रतापगढ़ सदर से अशोक तिपाठी, पट्टी से कुंवर शक्ति सिंह और रानीगंज से शकील अहमद प्रत्याशी हैं।

इसके अलावा, कौशाम्बी की सिराथू से साईदुर्रब, मंझनपुर (एससी) से इन्द्रजीत सरोज और चायल से मो. आसिफ जाफरी, इलाहाबाद की फाफामऊ से मनोज पाण्डेय, सोरांव (एससी) से गीता पासी, फूलपुर से मो. मसरूर, प्रतापुर से मो. मुजता सिद्दीकी, हंडिया से हाकिम लाल बिन्द, मेजा से सुरेन्द्र कुुमार मिश्रा, करछना से दीपक पटेल, इलाहाबाद पश्चिम से पूजा पाल, इलाहाबाद दक्षिण से मासूक खां, इलाहाबाद उत्तर से अमित श्रीवास्तव, बारा (एससी) से अशोक कुमार गौतम और कोरांव (एससी) से राजबली जैसल को टिकट दिया गया है।

जालौन की माधौगढ़ से गिरीश अवस्थी, कालपी से छोटे सिंह और उरई (एससी) से अजय सिंह, झांसी की बबीना से कृष्ण्पाल राजपूत, झांसी नगर से सीताराम कुशवाहा, मऊरानीपुर (एससी) से प्रागी लाल अहिरवार और गरौठा से डाॅ. अरुण मिश्रा, ललितपुर जनपद की ललितपुर विधानसभा से सन्तोष कुमार कुशवाहा और महरौनी (एससी) से फेरनलाल अहिरवार, हमीरपुर जनपद की हमीरपुर विधानसभा से संजीव कुमार दीक्षित उर्फ संजय दीक्षित और राठ (एससी) से अनिल अहिरवार, महोबा जनपद की महोबा विधानसभा से अरिमर्दन सिंह, चरखारी से जितेन्द्र कुमार मिश्रा, तिन्दवारी से जगदीश प्रजापति, बबेरू से किरन यादव, नरैनी (एससी) से गयाचरन दिनकर और बांदा से मधुसूदन कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया गया है।

इसके अलावा चित्रकूट जनपद की चित्रकूट विधानसभा से जगदीश प्रसाद गौतम और मानिकपुर से चन्द्रभान सिंह पटेल, बलरामपुर की तुलसीपुर से डाॅ. के.के. सचान, गैसड़ी से अलाउद्दीन खां, उतरौला से परवेज अहमद और बलरामपुर (एससी) से राम सागर अकेला पार्टी प्रत्याशी होंगे। जबकि गोण्डा की मेहनौन से अरसद अली खां, गोण्डा से मो. जलील खां, कटराबाजार से मसूद आलम खां, करनैलगंज से सन्तोष कुमार तिवारी, तरबगंज से इन्द्रबहादुुर सिंह उर्फ पप्पू सिंह, मनकापुर (एससी) से रमेश कुमार गौतम और गौरा से अब्दुल कलाम मलिक को टिकट दिया गया है।

फैजाबाद की रूदौली से फिरोज खान, मिल्कीपुर (एससी) से रामगोपाल कोरी, बीकापुर की जितेन्द्र सिंह बबलू, अयोध्या से बज्मी सिद्दीकी और गोसाईगंज से धर्मराज निषाद, अम्बेडकरनगर की कटेहरी से लालजी वर्मा, टाण्डा से मनोज कुमार वर्मा, आलापुर (एससी) से त्रिभुवन दत्त, जलालपुर से रितेश पाण्डेय और अकबरपुर से रामअचल राजभर को प्रत्याशी बनाया गया है।

इसी तरह बइराइच की बलहा (एससी) से किरन भारती, नानपारा से अब्दुल वहीद, मटेरा से सुलतान अहमद खां, महसी से कृष्ण कुमार ओझा, बहराइच से अजीत प्रताप सिंह, पयागपुर से ऋषभ कुमार तिवारी और कैसरगंज से खालिद अहमद खां को टिकट दिया गया है।

श्रावस्ती की भिनगा से मो. असलम राइनी और श्रावस्ती से सुभाष सत्या, सिद्धार्थनगर की सोहरतगढ़ से मो. जमील सिद्धीकी, कपिलवस्तु (एससी) से चन्द्रभान, बांसी से लालचन्द निषाद, इटवा से अरशद खुर्शीद और डुमरियागंज से सैय्यदा खातून, संतकबीरनगर की मेहदावल से अनिल कुमार त्रिपाठी, खलीलाबाद से मशहूर आलम चैधरी और घनघटा (एससी) से नीलमणी को टिकट दिया गया है।