Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
UP government increases daily allowances for Home Guards by Rs 75
Home Business यूपी के होमगार्ड्स को दीवाली का तोहफा, दैनिक भत्ते में हुई बढ़ोतरी

यूपी के होमगार्ड्स को दीवाली का तोहफा, दैनिक भत्ते में हुई बढ़ोतरी

0
यूपी के होमगार्ड्स को दीवाली का तोहफा, दैनिक भत्ते में हुई बढ़ोतरी
UP government increases daily allowances for Home Guards by Rs 75
UP government increases daily allowances for Home Guards by Rs 75
UP government increases daily allowances for Home Guards by Rs 75

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स को राज्य सरकार ने शनिवार को दीवाली का तोहफा दिया है। सरकार ने उनके दैनिक भत्ते में 75 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। होमगार्ड्स अपने दैनिक भत्ते को बढ़वाने के लिए लम्बे समय से प्रयासरत थे।

प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर अध्यक्षता में आज उत्तर प्रदेश होमगार्ड अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। इसमें होमगार्ड्स की मांगों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया। बैठक में होमगार्ड एसोसिएशन की तरफ से वीरेन्द्र कुमार सिंह, शिवनाथ सिंह एवं वासुदेव उपस्थित थे।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार बैठक में सम्यक् विचारोपरान्त होमगार्ड्स के जवानों को देय दैनिक भत्ते की दरों में 75 रुपए की वृद्धि स्वीकार की गई। अब उन्हें ड्यूटी की तिथियों में 375 रुपए की दर से भुगतान देय होगा। इसके अतिरिक्त गृह विभाग द्वारा संचालित डायल 100 योजना में ड्यूटी पर लगाये जाने हेतु भी सहमति व्यक्त की गई।

होमगार्ड्स एसोसिएशन द्वारा मुकेश द्विवेदी, जिनके विरूद्ध आपराधिक वाद पंजीकृत है, की बहाली के विषय में भी अनुरोध किया गया जिस पर विचारोपरान्त उक्त मुकदमे में पारित होने वाले अन्तिम निर्णय के अधीन द्विवेदी को बहाल किए जाने हेतु मत स्थिर किया गया।

होमगार्ड्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने शनिवार की बैठक में हुए निर्णयों पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने सर्वसम्मति से प्रस्तावित कार्य-बहिष्कार एवं धरना व प्रदर्शन कार्यक्रम को वापस लिए जाने की भी घोषणा की।

बैठक में संजीव दुबे, प्रमुख सचिव, होमगार्ड्स विभाग और कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।