Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कमिश्नर की डांट से बेहोश हुईं आईएएस अधिकारी कनकलता - Sabguru News
Home UP Allahabad कमिश्नर की डांट से बेहोश हुईं आईएएस अधिकारी कनकलता

कमिश्नर की डांट से बेहोश हुईं आईएएस अधिकारी कनकलता

0
कमिश्नर की डांट से बेहोश हुईं आईएएस अधिकारी कनकलता
UP officers controversy : Lady IAS alleges insult by her superior
UP officers controversy : Lady IAS alleges insult by her superior

इलाहाबाद। कमिश्नरी में सोमवार को उस समय अफरा तफरी का माहौल गया, जब अपर आयुक्त प्रशासन कनकलता त्रिपाठी कमिश्नर राजन शुक्ला की डांट के बाद बचानक बेहोश हो गई।

कमिश्नर की डांट से बेहोश आईएएस अधिकारी कनकलता त्रिपाठी को आनन फानन में नजदीक के बेली अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि कमिश्नर कार्यालय में बैठे मंडलायुक्त राजन शुक्ला अपने कार्य को निपटा रहे थे। इसी दौरान एक पत्रावली बगैर अधिकारी के हस्ताक्षर के कमिश्नर के मेज पर पहुंच गयी, उक्त पत्रावली को देखकर कमिश्नर नाराज हो गए।

इसे लेकर कमिश्नर ने अपर आयुक्त प्रशासन कनकलता त्रिपाठी को डांट दिया। जिससे कनकलता त्रिपाठी बेहोश हो गई। उनके बेहोश होने पर कमिश्नरी में हड़कंप मच गया। यहां तक कि कमिश्नर की डांट से अपर आयुक्त के बेहोश हो जाने की बात सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी।

इस बाबत कमिश्नर राजन शुक्ला का कहना था कि एक पत्रावली पर अपर आयुक्त का हस्ताक्षर नहीं था, जिसे लेकर अपर आयुक्त को कहा गया, लेकिन वह बैठे बैठे अचानक बेहोश हो गई। उधर अपर आयुक्त प्रशासन कनकलता त्रिपाठी का कहना था कि कमिश्नर राजन शुक्ला हमेशा फाइलों को लेकर उन्हें डांट लगाते थे। यह उनके साथ पहली बार नहीं हुआ है।

कमिश्नर राजन शुक्ला की हरकत अपर आयुक्त प्रशासन ने अधिकारियों को बताया भी था। उक्त घटना के बाद कमिश्नर राजन शुक्ला ने आनन फानन में मीडिया को बुलाकर सफाई पेश की। उनका कहना था कि अपर आयुक्त को डांटा नहीं था, बल्कि उन्हें फाइल में हस्ताक्षर न होने पर शिकायत की थी।