जालौन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुन्देलखण्ड की बदहाली के लिए समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने सोमवार को यहां अपनी जनसभा में पूरा भाषण बुन्देलखण्ड पर केन्द्रित रखा और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर बुन्देलखण्ड के विकास का वादा किया।
खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत बुन्देली भाषा से की, जिसमें उन्होंने ‘सब जनन को राम-राम’ कहने के साथ सपा, बसपा और कांग्रेस सरकार में बुन्देलखण्ड के तबाह होने की बात कही। उन्होंने पार्टी के घोषणापत्र में बुन्देलखण्ड के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय की निगरानी में बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड गठित करने भी जिक्र किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 1992 में कश्मीर से कन्याकुमारी की एकता यात्रा के दौरान बुन्देलखण्ड आये थे। बीच में क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में जाने का मौका मिला, लेकिन उरई आने का सौभाग्य बहुत दिनों बाद मिला। उन्होंने कहा कि ये चुनाव किसकी सरकार बने या नहीं बने, इतने सीमित उद्देश्य के लिए नहीं है।
ये चुनाव विधायक, मंत्री और सीएम बनने का फैसला करने के लिए भी नहीं है। बुन्देलखण्ड के लिए यह चुनाव एक बहुत बड़ा फैसला है। इसमें बुन्देलखण्ड को तय करना है कि उसे सपा, बसपा के चक्कर से निकलना है या नहीं, इन्होंने जो मुसीबतें दी हैं, उससे बाहर आना है या नहीं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश की हालत खराब है। इसमें भी बुन्देलखण्ड का हाल सबसे बुरा है। यह इसलिए नहीं है कि बुन्देलखण्ड के लोगों और यहां की मिट्टी में दम नहीं है, पानी में ऊर्जा नहीं है। उन्होंने लोगों से कहा कि परमात्मा ने सब कुछ दिया लेकिन आपने दुभार्ग्य से ऐसी सरकारें बनाई हैं, कि अभी तक काबिज रहे विधायकों, मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों ने क्षेत्र को तबाह करके रखा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इसलिए सपा, बसपा, कांग्रेस एक ही सिक्के के अलग-अलग पहलू हैं। एक ही चट्टे-बट्टे के लोग हैं। पीएम मोदी से जनता से कहा कि इसलिए अब बुन्देलखण्ड को किसी की बात मानने की जरूरत नहीं है। मेरी भी मत मानिए। आप अपनी आत्मा से पूछिए कि आपके साथ अन्याय हुआ है या नहीं? आपको उपेक्षित रखा गया है या नहीं, आपके हक को छीना गया है या नहीं?
क्या आपके साथ हर पांच साल जो सभी आया, आपको लूटता रहा है या नहीं? प्रधानमंत्री ने कहा कि आपकी गिनती ही नहीं है। उनको लगता है कि कहीं और से सीटें ले आयेंगे, यहां के लोग कहां जायेंगे? उन्होंने कहा कि जबकि भाजपा आपसे वादा करती है अब जो उत्तर प्रदेश में सरकार बनेगी उसमें बुन्देलखण्ड की आवाज को सुनने की व्यवस्था होगी।
उनकी समस्या के समाधान के लिए, योजनाओं को लागू करने के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे। इसलिए भाजपा ने कहा है कि भाजपा सरकार बनने पर मुख्यमंत्री के दफ्तर में बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड का ऑफिस होगा। जिसमें साप्ताहिक हिसाब रखा जायेगा।