Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
up polls 2017 : pm modi addresses rally in ghaziabad
Home UP Ghaziabad मैं अपना हिसाब 2019 में दूंगा, अभी अपना हिसाब दो : मोदी

मैं अपना हिसाब 2019 में दूंगा, अभी अपना हिसाब दो : मोदी

0
मैं अपना हिसाब 2019 में दूंगा, अभी अपना हिसाब दो : मोदी
up polls 2017 : pm modi addresses rally in ghaziabad
up polls 2017 : pm modi addresses rally in ghaziabad
up polls 2017 : pm modi addresses rally in ghaziabad

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी विधानसभा चुनाव में उनकी केन्द्र सरकार के कामकाज का हिसाब मांगने वाले विरोधी दलों पर जमकर पलटवार किया और उन्हें आईना दिखाया।

उन्होंने कहा कि जितने भी लोग प्रचार कर रहे हैं और जो सरकार में हैं, उन्हें अपने पांच साल का हिसाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह लोग उत्तर प्रदेश में भी उत्तर नहीं देते हैं तो उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश कैसे बनाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी यहां कविनगर के कमला नेहरू नगर ग्राउंड में विजय शंखनाद रैली को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) पर हमला बोले हुए कहा कि श्रीमान अखिलेश जी आपने पिताजी का क्या किया? चाचा जी का क्या किया?, बहुओं, भतीजों का क्या किया? यूपी की जनता यह जानना चाहती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि समय की मांग है कि यूपी की जनता ने जिस आशा और अरमान से आपको लखनऊ की गद्दी पर बैठाया था, आप उसका हिसाब दीजिए। पीएम मोदी ने कहा कि सब लोग ये नहीं कर रहे हैं। मोदी ने क्या किया? ऐसा किया, वैसा किया, इसमें लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि जब 2019 आएगा तब मोदी सामने आकर हिसाब देगा। अभी आपकी जिम्मेदारी है, क्या किया? प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं मुलायम सिंह यादव का आदर करने वाला व्यक्ति हूं। डॉ. राम मनोहर लोहिया का मुझ पर प्रभाव है। जब अखिलेश सीएम बने, तो हमें लगा कि कि नौजवान है, पढ़ा-लिखा है। कुछ अच्छ करने की कोशिश करेगा, लेकिन पांच सालों में निराशा मिली। यूपी का विनाश करके रख दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी को जितनी गालियां देनी हैं, दो। दस मिनट गाली दो, लेकिन पांच मिनट अपने काम का भी तो हिसाब दो। उन्होंने कहा कि ये चुनाव विकास के वनवास को समाप्त करने और 14 साल बाद विकास को मुख्य धारा में लाने का चुनाव है। आपके सामने विकास और विनाश की लड़ाई है, इसलिए भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाईए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां विजय शंखनाद रैली में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबन्धन पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पूरे देश को डुबाया है। अखिलेश तो जो मिल रहा है, उसे गले लगा लेते हैं, वरना कोई डूबती नाव पर पैर रखता है क्या? उन्होंने वही नाव पकड़ ली। प्रधानमंत्री ने कहा कि आप जो चाहे कर लें, आपने पांच साल ऐसा काम किया है कि जनता आपको बचने नहीं देगी।

पीएम मोदी ने प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर भी सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सूरज ढलने के बाद बहन-बेटियां यहां बाहर नहीं निकलती हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सवाल किया कि आपके परिवार ने कई महिलाओं को नेता बनाया है। क्या कारण है कि यूपी की मां-बेटी सलामत नहीं है?

प्रधानमंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य है कि सामाजिक बुराई से ज्यादा आपकी पार्टी के नेताओं ने ऐसी हरकत करने वाले गुण्डों-बदमाशों को आश्रय दिया है। उन्होंने कहा कि जबकि भारतीय जनता पार्टी की कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह की सरकारों में गुण्डे या तो जेल में होते थे या फिर सीधी लाइन चलते को मजबूर थे।

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र ‘घोषणा पत्र’ न होकर संकल्प पत्र होता है। इसलिए मैं आपसे वादा करता हूं कि हमारी सरकार बनते ही दो महत्वपूर्ण काम मैं सबसे पहले कराऊंगा। इन्हें पूरा कराने की जिम्मेदारी मेरी है। इसके तहत छोटे किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा और फसल बीमा योजना को किसानों तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव लोग जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने इस योजना की सही ढंग से पालन नहीं कराने पर सपा सरकार पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि केन्द्र के काफी प्रयासों के बवाजूद अखिलेश सरकार मात्र 14 प्रतिशत किसानों तक इस योजना को पहुंचा पाई है, जबकि राजस्थान में 53 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 50 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत किसानों तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जा चुका है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इसी तरह गेहूं की सबसे ज्यादा पैदावार करने वाले यूपी में प्रदेश सरकार किसानों की कुल उपज का महज 03 प्रतिशत गेहूं खरीदती है, जबकि हरियाणा में यह 60 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत खरीदा जाता है। उन्होंने अपनी सरकार बनने के बाद 32 लाख गन्ना किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ रूपए भेजने की भी बात कही।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कहा कि देश को सबसे ज्यादा दीमक की तरह बर्बाद करने का काम भ्रष्टाचार ने किया है। उन्होंने सूबे में भ्रष्टाचार को लेकर भी प्रदेश सरकार पर हमला बोला और कहा कि पहले वर्ग तीन और वर्ग चार में कमाई के लिए इन्टरव्यू लिए जाते थे। महज तीस सेकेण्ड में यह परख लिया जाता था, कि कौन नौकरी में रखने लायक है या नहीं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं यूपी से सांसद हूं, आपने मुझे प्रधानमंत्री बनाया। इसलिए मैने सरकार को इसे खत्म करने के लिए कहा कि लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने मेरी बात नहीं मानी और कागज फाइल में बन्द कर लिया। उन्होंने कहा कि क्योंकि अगर इन्टरव्यू बन्द होगा तो नोटों का खेल बन्द हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने के तमाम तरीके हैं, पर उत्तर प्रदेश सरकार ने आंखें मूंद रखी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां विजय शंखनाद रैली में व्यापारियों के बीच विरोधी दलों के फैलाये जा रहे भ्रम को दूर करने की पहल की। उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई कालेधन के खिलाफ है। कालाधन रखने वाले बड़े लोगों के खिलाफ है। गरीब व्यापारियों के खिलाफ सरकार का कोई एजेण्डा नहीं है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी हैं, उनका कालाधन निकाल कर रहूंगा। उन्होंने इस मौके पर कर्नाटक के मंत्री के पास से 150 करोड़ रूपए बरामद होने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को गुमराह करने का खेल चल रहा है। कोई इनकम टैक्स अफसर आपके पास नहीं आयेगा। निश्चिंत हो जाईए। मैने ई-मेल से जानकारी मांगने को कहा है, आप उसका जवाब दो। अधिकारी आपके पास नहीं आएंगे।

मेरी लड़ाई कालाधन रखने वाले बड़े लोगों के खिलाफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां विजय शंखनाद रैली में व्यापारियों के बीच विरोधी दलों के फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने की पहल की। उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई कालेधन के खिलाफ है। कालाधन रखने वाले बड़े लोगों के खिलाफ है। गरीब व्यापारियों के खिलाफ सरकार का कोई एजेण्डा नहीं है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी हैं, उनका कालाधन निकाल कर रहूंगा। उन्होंने इस मौके पर कर्नाटक के मंत्री के पास से 150 करोड़ रूपए बरामद होने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को गुमराह करने का खेल चल रहा है। कोई इनकम टैक्स अफसर आपके पास नहीं आयेगा। निश्चिंत हो जाईए। मैने ई-मेल से जानकारी मांगने को कहा है, आप उसका जवाब दो। अधिकारी आपके पास नहीं आएंगे।

विकास प्राधिकरणों का होगा सीएजी ऑडिट

पीएम मोदी ने रैली में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के भ्रष्टाचार की सीएजी जांच कराने से इनकार पर भी अखिलेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दाल में काला है, जमीनों का घोटाला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मायावती के प्रिय अफसर थे, किस कारण प्रिय थे हमें नहीं मालूम, मुलायम और अखिलेश चुनाव में उनके खिलाफ भाषण देते थे, मगर सरकार आते ही प्रेम हो गया और उन्हें यहीं बैठा लिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सीबीआई है, मोदी है, जो आज वह जेल में सड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर जीडीए सहित सभी विकास प्राधिकरणों का ऑडिट कराने का कानून पास कराया जायेगा।

उन्होंने कहा कि इसी तरह बिल्डर अपनी मनमानी नहीं कर पाएं और गाजियाबाद सहित अन्य क्षेत्र की जनता का शोषण नहीं हो, इसके लिए हमने कानून बनाया। अब पैसे लेकर मकान के नाम पर होने वाली लूट बन्द हुई है। उन्होंने कहा कि वास्तव में उत्तर प्रदेश हिंदुस्तान का उत्तम प्रदेश बन सकता है अगर सही सरकार बने तो।