Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Mayawati argues Yogi Adityanath govt to withdraw UPCOCA bill, says it may be misused to suppress minorities
Home Headlines दलित, पिछड़ों के खिलाफ इस्तेमाल होगा यूपीकोका : मायावती

दलित, पिछड़ों के खिलाफ इस्तेमाल होगा यूपीकोका : मायावती

0
दलित, पिछड़ों के खिलाफ इस्तेमाल होगा यूपीकोका : मायावती
UPCOCA will be used against Dalits, backward classes: Mayawati
UPCOCA will be used against Dalits, backward classes: Mayawati
UPCOCA will be used against Dalits, backward classes: Mayawati

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को यहां कहा कि उत्तर प्रदेश में महाराष्ट्र के मकोका की तर्ज पर बनाए गए उत्तर प्रदेश संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक (यूपीकोका) का इस्तेमाल सर्व समाज के गरीबों, दलितों, पिछड़ों और धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ होगा।

मायावती ने यहां जारी एक बयान में कहा कि इस कारण बसपा इस नए कानून का विरोध करती है, तथा व्यापक जनहित में इसे वापस लेने की मांग करती है।

मायावती ने आरोप लगाया कि प्रदेश में वर्तमान भाजपा सरकार की द्वेषपूर्ण और जातिवादी नीति के कारण पूरे प्रदेश में कानून का बहुत बड़े पैमाने पर गलत इस्तेमाल हो रहा है और खासकर निर्दोष दलितों, पिछड़ों और अन्य को झूठे मामलों में जेल भेजा जा रहा है।

TVS की AKULA देखकर हो जायेगे हैरान

BJP प्रमुख ने अपने बयान में कहा, “भाजपा सरकार द्वारा अपराधियों और माफियाओं को चिह्नित करने का जो काम किया गया है, उसमें भी इसी प्रकार का राजनीतिक द्वेष और जातिगत भेदभाव किया गया है।

DR. MASHOOR GULATI का फनी सोंग जिसे सुनकर हो जायेगे आप लोटपोट

इससे प्रदेश सरकार की असली मंशा बेनकाब हो जाती है और यह आशंका प्रबल होती है कि यूपीकोका का अनुचित और राजनीतिक इस्तेमाल अवश्य ही किया जाएगा।

VIRAT KOHLI LIFE STYLE जानिये VIRAT KOHLI की खेल के पीछे की दुनिया

मायावती ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कानून का बहुत अधिक दुरुपयोग हो रहा है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE