Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अपडेट हुई फोर्स की दमदार ऑफरोडर गुरखा, कीमत 8.38 लाख रूपए से शुरू – Sabguru News
Home Business Auto Mobile अपडेट हुई फोर्स की दमदार ऑफरोडर गुरखा, कीमत 8.38 लाख रूपए से शुरू

अपडेट हुई फोर्स की दमदार ऑफरोडर गुरखा, कीमत 8.38 लाख रूपए से शुरू

0
अपडेट हुई फोर्स की दमदार ऑफरोडर गुरखा, कीमत 8.38 लाख रूपए से शुरू
Updated the Force's Enhanced Off Roader Gurkha, starting from 8.38 lakh

Updated the Force's Enhanced Off Roader Gurkha, starting from 8.38 lakh

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

फोर्स मोटर्स ने अपनी दमदार ऑफरोडर एसयूवी गुरखा को अपडेट कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 8.38 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।(VIDEO: मुकेश अंबानी का घर हुआ आग मे तब्दील) यह 3-डोर एक्सप्लोरर और 5-डोर एक्सपीडिशन एडिशन में उपलब्ध है।

दोनों ही वेरिएंट में सॉफ्ट टॉप और हार्ड-टॉप का विकल्प भी रखा गया है। 3-डोर एक्सप्लोरर वेरिएंट में 4×4 की सुविधा मिलेगी, जबकि 5-डोर एक्सपीडिशन एडिशन में 4×2 ड्राइवट्रेन मिलेगा। स्नॉर्कल पाइप को पहले की तरह ही रखा गया है, इस वजह से गहरे पानी से गुज़रने के दौरान भी इस का इंजन बंद नहीं होता है।(VIDEO: लम्बाई बढ़ाने के आसान घरेलु उपाय लम्बाई रुकने की वजह जानिए) 2017 गुरखा के दोनों एक्सल में डिफ्रेंशियल लॉक दिए गए हैं और सस्पेंशन सिस्टम भी नया है। आगे और पीछे की तरफ स्टील के नए बम्पर फॉग लैंप्स के साथ दिए गए हैं।

Updated the Force's Enhanced Off Roader Gurkha, starting from 8.38 lakh

अपडेट गुरखा में 2.6 लीटर का 4-सिलेन्डर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन दिया गया है,(VIDEO: लड़की ने बिना शर्म ऐसा हॉट डांस किया सबके सामने) जो 85 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन नए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। दिलचस्प बात ये है कि नई गुरखा बीएस-4 उत्सर्जन मानकों पर भी खरी उतरती है। इस वजह से अब मेट्रो सिटीज़ यानी बड़े शहरों में भी इसे खरीदा जा सकेगा।

2017 गुरखा के हार्ड टॉप एक्सप्लोरर वेरिएंट में एसी, नया सेंटर कंसोल और 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील समेत कई नए फीचर दिए गए हैं।(VIDEO: 200 साल पुराने सिक्के की कीमत जानिए और खरीदे 9509449334) एक्सपीडिशन वेरिएंट में भी एसी दिया गया है। एक्सपीडिशन वेरिएंट के केबिन में ज्यादा जगह मिलती है, इस में ड्राइवर समेत आठ पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE