चेन्नई। तमिलनाडु की सीएम जयललिता दो सप्ताह से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं। तमिलनाडु की जनता खासकर जयललिता के समर्थक ‘अम्मा’ की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि बीते 13 दिनों से 68 साल की जयललिता अस्पताल में भर्ती हैं।
जयललिता की खराब सेहत और सरकारी कामकाज से उनकी गैरमौजूदगी को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। इन सब के बीच तमिलनाडु सरकार के भविष्य को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है।
इस बीच मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से बुधवार तक मुख्यमंत्री जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने को कहा है। बेंच ने कहा कि लोग उनकी सेहत के बारे में जानने को इच्छुक हैं।
वहीं, अपोलो अस्पताल ने कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की सेहत में ‘सुधार हो रहा’ है और एंटीबायटिक एवं अन्य क्लीनिकल उपायों को अपनाने के साथ-साथ पहले की तरह इलाज जारी है।
उधर, चेन्नई में अपोलो हॉस्पिटल के बाहर जयललिता की सेहत के लिए लोगों ने दुआएं मांगी। भारी संख्या में अस्पताल के बाहर जुटे लोगों ने जयललिता के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की।
मद्रास हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा कि 22 सितंबर से अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री जे जयललिता की स्वास्थ्य स्थिति पर आधिकारिक विज्ञप्ति लोगों की बेताबी कम करेगी।
उधर, अपोलो अस्पताल ने मंगलवार को कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की सेहत में ‘सुधार हो रहा’ है और एंटीबायटिक एवं अन्य क्लीनिकल उपायों को अपनाने के साथ-साथ पहले की तरह इलाज जारी है।
अपोलो अस्पताल के मुख्य परिचालन अधिकारी सुबैया विश्वनाथन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पहले वाली लाइन पर ही इलाज जारी है। डॉक्टरों की टीम माननीय मुख्यमंत्री की सेहत पर नजर रख रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सेहत में ‘सुधार जारी है।’ उन्होंने यह भी कहा कि जयललिता को अस्पताल में रहने की सलाह दी गई है।