नई दिल्ली। कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री वी. के. सिंह से दलितों से जुड़े कथित बयान के लिए माफी मांगने और इस्तीफे देने की मांग की है।
अपनी मांग को लेकर कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा में बुधवार को कार्यस्थगन नोटिस भी दिया। जब लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने नोटिस को अस्वीकार कर दिया तब कांग्रेस सांसदों ने सदन से वाकआउट कर दिया।
बुधवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में केंद्रीय मंत्री वी.के.सिंह के बयान पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से कार्यस्थगन नोटिस को स्वीकार करने का आग्रह कियाI
लेकिन अध्यक्ष महाजन ने यह कहकर नोटिस को अस्वीकार कर दिया कि मंगलवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस बारे में विस्तृत उत्तर दे चुके हैं। बाद में कांग्रेस सांसद लोकसभा में वी.के.सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर सदन के वेल तक आ गए I
हंगामे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वहां मौजूद थे। बाद में कांग्रेस संसद सदन से वाक आउट कर गए I
बाद में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार देश में ‘भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ पर रोक लगाना चाहती है और कांग्रेस इससे सहमत नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जब तक वी.के.सिंह पर कर्रवाई नहीं करती कांग्रेस का सदन में विरोध और मांग जारी रहेगी।