नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी(एनडीए) और नौसेना अकादमी(एनए) परीक्षा की तारीख तय कर दी गई है। आयोग 19 अप्रैल रविवार को देश के 41 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन करा रहा है।
आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक योग्य उम्मीदवारों को उनका प्रवेश पत्र मेल के जरिये भेज दिया गया है, साथ ही परीक्षा के लिए अयोग्य उम्मीदवारों को भी मेल के जरिये इसं संबंध में सूचित कर दिया गया है।
प्रवेश पत्र संबंधी शिकायतों के लिये आयोग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। समस्या के समाधान के लिए परीक्षार्थी 011-233811250,11-23385271, और 011-23098543 पर किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं। वहीं आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस बार प्रवेश पत्र केवल ई-मेल के माध्यम से ही जारी किये जा रहे है।
जारी सूचना में कहा गया है कि परीक्षार्थियों के ई-प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट या न छपे होने पर वह परीक्षा से पहले दो समान फोटो और पहचान का प्रमाण (स्कूल/ कॉलेज द्वारा जारी छात्र प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट ) और ई-प्रवेश पत्र की प्रति अवश्य साथ लाए अन्यथा उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा ।