जयपुर। स्वायत्त शासन विभाग ने हाल में निकाली विभिन्न पदों की भर्ती में से असिस्टेंट टाउन प्लानरों (एटीपी) की भर्ती पर नगरीय विकास विभाग ने अडग़ा लगा दिया।
नगरीय विकास विभाग ने स्वायत्त शासन विभाग को एक पत्र लिखकर ये भर्ती नगर नियोजन विभाग द्वारा आरपीएससी के माध्यम से करवाए जाने की बात कही है। इस संबंध में उन्होने नगरीय विकास मंत्री का अनुमति पत्र का भी हवाला दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्वायत्त शासन विभाग 20 टाउन प्लानरों की भर्ती कर रहा है। वहीं नगरीय विकास विभाग का कहना है कि टाउन प्लानरों की भर्ती करने का दायित्व टाउन प्लानिंग विभाग का है। इस संबंध में नगरीय विकास मंत्री ने पूर्व में अनुमति भी दे रखी है।
विभाग की ओर से ये भर्ती आरपीएससी के माध्यम से करवाई जाती है। अत: यूडीएच ने अपने पत्र में इन भर्तीयों को नहीं करने की सिफारिश की है।