वाशिंगटन। अमेरिका में नियंत्रं रेखा के पार आतंकी टिकानों पर भारत के हमले हमले के बाद कहा कि भारत और पाकिस्तान को कश्मीर पर बढ़ते तनाव को ख़त्म करने के लिए बातचीत करनी चाहिये।
ग़ौरतलब है कि भारतीय सेना ने उड़ी हमले के 10 दिन बाद पीओके के अंदर 3 किलोमीटर घुसकर आतंकियों के ठिकाने पर हमला कर 30 से 35 आतंकियों को मार गिराया है, हालांकि मारे गए आतंकियों की संख्या की आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। उड़ी हमले में 18 जवान शहीद हुए थे।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन कर्बी ने कहा, “इस तरह का हमला तनाव बढ़ाता है। हमारा दोनों पक्षों से आग्रह है कि वे बातचीत का रास्ता खोलें ताकि तनाव कम हो।”
उड़ी हमले के बाद से भारत पाकिस्तान के ख़िलाफ़ विश्व की राय बना रहा है। इसी क्रम में भारत ने पाकिस्तान में नवंबर में होने वाली दक्षिण एशिया सहयोग संगठन (सार्क) में बाग लेने से मना कर दिया। भारत के अलावा कई और सार्क देशों ने भी बैठक में भाग लेने से मना कर दिया है जिसकी वजह से बाठक टाल दी गई है।