Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
after Uri attack, india boycotts SAARC summit islamabad
Home Breaking पाकिस्तान को एक और झटका, सार्क सम्मेलन का बहिष्कार करेगा भारत

पाकिस्तान को एक और झटका, सार्क सम्मेलन का बहिष्कार करेगा भारत

0
पाकिस्तान को एक और झटका, सार्क सम्मेलन का बहिष्कार करेगा भारत
after Uri attack, india boycotts SAARC summit islamabad
after Uri attack, india boycotts SAARC summit islamabad
after Uri attack, india boycotts SAARC summit islamabad

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के आधार शिविर पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने इस्लामाबाद में होने वाले सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है।

विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि मौजूदा हालातों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे। सार्क सम्मेलन नवंबर में पाकिस्तान के इस्लामाबाद में होना है।

भारत ने वर्तमान में सार्क की अध्यक्षता कर रहे नेपाल से कहा कि एक देश के द्वारा लगातार सीमा पर आतंकवाद और आंतरिक मामलों में बढ़ते हस्तक्षेप के चलते ऐसा माहौल बना गया है जो शिखर सम्मेलन के लिए हितकारी नहीं है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि क्षेत्रीय सहयोग और आतंक एक साथ नहीं चल सकते।

मार्कंडेय काटजू बिहार के ‘माई-बाप’ नही : नीतीश कुमार

प्रधानमंत्री के सार्क सम्मेलन में ना शामिल के ऐलान से पहले विदेश मंत्रालय की तरफ से पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया गया और उन्हें उड़ी हमले के सबूत सौंपे गए।

इतना ही नहीं, एक दिन पहले ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान पर आतंकवाद को पनाह देने का परोक्ष रूप से आरोप लगाते हुए पूरी दुनिया से उसे अलग-थलग करने का आह्वान किया था।

https://www.sabguru.com/blood-and-water-cannot-flow-together-pm-modi-chairs-meeting-in-indus-water-treaty/

https://www.sabguru.com/uri-attack-perpetrators-will-punished-pm-modi-mann-ki-baat/

https://www.sabguru.com/prime-minister-modi-meets-armed-forces-top-brass-discuss-indias-response-uri-attack/