नई दिल्ली। उरी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच ट्विटर पर भी जंग छिड़ गई है।
भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ हैशटैग के अपने ट्वीट में लिखा है। ‘भारतीय सेना को सलाम, हमारे लड़कों ने वाकई अच्छा प्रदर्शन किया, जय हिंद।’
इसके अलावा टीम इंडिया के एक अन्य क्रिकेटर सुरेश रैना और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना की जमकर प्रशंसा की है।
वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों में पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने ट्विट कर कहा कि पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है। जब मसलें बातचीत से भी हल किए जा सकते हैं, तो क्यों हम इतना बड़ा कदम उठाए?
पाकिस्तान सभी मुल्कों के साथ फ्रेंडली रिश्ते चाहता है। जब 2 पड़ोसी आपस में लड़ते हैं तो दोनों घरों में नुकसान होता है।
उनसे पहले पाकिस्तान में विपक्ष के नेता और दिग्गज क्रिकेटर इमरान खान ने भी एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था- मैं नवाज शरीफ को बताऊंगा कि मोदी को कैसे जवाब देना है।
ये भी पढें
Uri attack के बारे में और खबरें पढने के लिए यहां क्लीक करें