Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
uri mistry's family hails surgical strikes on pakistan
Home Breaking सेना की कार्रवाई पर बोले शहीदों के परिजन, मोदी ने ले लिया बदला

सेना की कार्रवाई पर बोले शहीदों के परिजन, मोदी ने ले लिया बदला

0
सेना की कार्रवाई पर बोले शहीदों के परिजन, मोदी ने ले लिया बदला
uri mistry's family hails surgical strikes on pakistan
uri mistry's family hails surgical strikes on pakistan
uri mistry’s family hails surgical strikes on pakistan

लखनऊ। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुसकर भारतीय सेना ने जो जवाबी कार्रवाई की है, उससे उरी के शहीदों के परिजनों को तेरहवीं से पहले काफी शांति मिली है।

वे इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान से बदला लेने के लिए बधाई दे रहे हैं। शहीदों के परिजनों ने भारतीय सेना को भी इस बड़ी कार्रवाई के लिए बधाई दी है।

गाजीपुर जिले के देवपुरा गांव में सेना की कार्रवाई की खबर जैसे ही पहुंची, पूरे गांव में भारत माता की जय के जयकारे लगने लगे। गांव के लोग नारा लगा रहे थे, ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, हरेंद्र तुम्हारा नाम रहेगा।’

दरअसल इस गांव के हरेंद्र उरी घटना में शहीद हुए थे। हरेंद्र की विधवा को जब सेना की कार्रवाई की खबर मिली तो उसने कहा कि अब कलेजा ठंडा हुआ है। कुछ इसी तरह का बयान हरेंद्र के पिता केदार नाथ यादव ने भी व्यक्त किए।

वहीं गांव वाले सेना की कार्रवाई से काफी उत्साहित थे। उनका कहना था कि देर भले हुई लेकिन प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान से बदला ले लिया।

संतकबीरनगर के शहीद गणेश शेकर यादव की पत्नी गुड़िया ने भी कहा कि अब उसे कुछ संतोष हुआ है। गणेश को उसके मासूम बेटे आकृति यादव ने मुखाग्नि दी है।

उसे जब मां ने बताया कि देश की सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया तो मासूम आकृति ने कहा कि वह भी बड़ा होकर सेना में भर्ती होगा और आतंकियों को मार गिराएगा। उसके इस संकल्प को सुनकर मां के आखों में आंसू छलकने लगे।

बलिया के लांसनायक राजेश यादव भी उरी घटना में शहीद हुए थे। उनकी पत्नी बेबी ने सेना की कार्रवाई के बारे में सुनकर कहा कि इस खबर ने कलेजे को ठंडा किया है। लेकिन, यदि यह कार्रवाई पहले हो गई होती तो शायद मेरा सुहाग न उजड़ता।

उधर जौनपुर के भौकुरा गांव स्थित शहीद राजकुमार सिंह के यहां भी सेना की कार्रवाई की खबर पहुंची। उनकी विधवा जूली सिंह ने प्रतिकिया में कहा कि मेरा सुहाग तो वापस नहीं आएगा लेकिन इस कार्रवाई के बाद मेरी जैसी तमाम बहनों को संतोष जरुर मिलेगा, क्योंकि जिनके भी पति सीमा पर डटे हैं उन्हें हमेशा डर बना रहता है।

abvs

भारतीय जवानों की कार्रवाई पर एबीवीपी ने की आतिशबाजी

पीओके में भारतीय सेना की कार्रवाई पर छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई। भारत माता के जयकारे लगाते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट न. एक पर जमकर अतिशबाजी भी की।

इस मौके पर मौजूद प्रान्त संगठन मंत्री सत्यभान सिंह ने कहा कि हमारी सेना पकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना जातनती है। हमारे देश के वीर सैनिकों पर हमें नाज होना चाहिए। देश के लिए यह बड़ी खुशी है।

उन्होंने कहा हमारे लिए देशसर्वोपरि है। यह खुशी हमारी अकेली नहीं बल्कि पूरे देश की है। बीते दिनों सीमा पर शहीद हुए जवानों के लिए यह सच्ची श्रद्धाजंलि भी है।

जिला संगठन मंत्री अभिलाष मिश्रा ने कहा कि भारत की ओर कुदृष्टि रखने वालों का यही हाल होगा। सेना के जवानों हम सबको फर्क होना चाहिए। आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया को एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा तभी इसका सफाया होगा।

https://www.sabguru.com/uri-mysterys-family-happy-india-conducted-surgical-strikes/

https://www.sabguru.com/mulayam-singh-yadav-makes-strong-statement-indias-surgical-strikes/