![रक्षा मंत्री पर्रिकर ने स्वीकारा कि उरी मामले में चूक हुईं रक्षा मंत्री पर्रिकर ने स्वीकारा कि उरी मामले में चूक हुईं](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/09/uri-parikar.jpg)
![Uri terror attack : Defence Minister Manohar Parrikar admits security lapse, says will correct our mistakes](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/09/uri-parikar.jpg)
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को स्वीकार किया कि उरी आतंकी हमले के मामले में कही बड़ी चूक हुई हैं जिसका पता लगाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना ज़रूरी हैं कि गलतिया दोहराई न जाए।
रक्षा मंत्री ने कहा कि जहाँ पाकिस्तान इस मामले में खाली बर्तन कि तरह शोर मचा रहा हैं, वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयम से काम ले रहे हैं।
एक समारोह के दौरान पर्रिकर ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री ने कहा हैं कि दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा तो इसका मतलब हैं कि कुछ न कुछ तो हो रहा हैं।
उन्होंने ने कहा कि कब और क्या किया जाएगा यह प्रधानमंत्री तय करेंगे। उन्होंने ने कहा जिनके पास शक्ति होती हैं वह चुप रहते हैं जबकि जो कमज़ोर होते हैं वह शोर मचाते रहते हैं ।
रविवार तड़के जैश ऐ मोहम्मद के चार संदिघ्ध आतंकवादियो ने एक सैन्य शिविर में घुसकर 18 जवानो को मार डाला था और जवाबी हमले में सेना ने भी उन चारो को ढेर कर दिया था।
https://www.sabguru.com/suicide-attack-army-camp-uri-17-soldiers-killed-19-injured/