नई दिल्ली। कश्मीर में उरी स्थित सेना के बटालियन और सैन्य शिविर पर आतंकी हमले के मद्देनजर गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सोमवार सुबह एक उच्चस्तरीय बैठक हुई।
एक घंटे चली इस बैठक में सिंह ने जम्मू-कश्मीर की, खासकर सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। इस हमले में 17 जवान शहीद हो गए।
सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, गृह एवं रक्षा मंत्रालयों, मनोहर पार्रिकर, सेना, अर्धसैन्य बलों के शीर्ष अधिकारियों और खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों ने गृहमंत्री को कश्मीर घाटी के साथ-साथ नियंत्रण रेखा की हालिया जमीनी स्थिति से अवगत कराया।
सूत्रों ने कहा कि सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले से उपजी नई चुनौतियों से निपटने की संभावित रणनीतियों पर भी बैठक में चर्चा हुई। हमले का शिकार बना मुख्यालय नियंत्रण रेखा के पास स्थित है।
श्रीनगर की यात्रा स्थगित करने वाले केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने भी इस बैठक में भाग लिया। सूत्रों ने कहा कि गृहमंत्री और शीर्ष अधिकारियों ने देशभर की सुरक्षा स्थिति की भी समीक्षा की। इसमें पश्चिमी सीमा पंजाब से गुजरात तक की स्थिति की समीक्षा विशेष तौर पर की गई।