Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
urjit Patel replaces raghuram rajan as Reserve Bank governor
Home Business राजन की जगह उर्जित पटेल होंगे रिज़र्व बैंक के नए गवर्नर

राजन की जगह उर्जित पटेल होंगे रिज़र्व बैंक के नए गवर्नर

0
राजन की जगह उर्जित पटेल होंगे रिज़र्व बैंक के नए गवर्नर
urjit Patel replaces raghuram rajan as Reserve Bank governor
urjit Patel replaces raghuram rajan as Reserve Bank governor
urjit Patel replaces raghuram rajan as Reserve Bank governor

नई दिल्ली। उर्जित पटेल रघुराम राजन के स्थान पर भारतीय रिज़र्व बैंक के नए गवर्नर नियुक्त हो गए हैं। उर्जित पटेल रिज़र्व बैंक के डिप्टी गवर्नर और मौद्रिक नीति के प्रभारी हैं। उन्होंने बॉस्टन कन्सल्टिंग ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ भी काम किया है।

पटेल 52 वर्ष के हैं और उन्होंने अर्थशास्त्र की डिग्री लन्दन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से ली है। उन्होंने येल से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट और ऑक्सफ़ोर्ड से एम.फिल किया है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने शनिवार को उर्जित पटेल को रिजर्व बैंक के गवर्नर के पद पर नियुक्ति करने को अपनी मंजूरी दे दी। यह नियुक्ति 4 सितंबर से अगले तीन वर्षों के लिए है। वर्तमान गवर्नर रघुराम राजन का कार्यकाल 4 सितंबर को समाप्त होने जा रहा है।

कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली वित्तीय क्षेत्र की नियामक नियुक्ति खोज समिति (एफएसआरएएससी) की सिफारिशों के आधार पर पटेल की नियुक्ति की गई है। समिति ने कई नाम प्रस्तावित किये थे। इस समिति ने एसीसी को सुझाव देने के लिए दो बार बैठकें की थीं। सरकार ने आखिरकार पटेल को इस पद पर नियुक्त करने का फैसला लिया है।

पटेल विद्युत मंत्रालय और आर्थिक मामलों के विभाग में 1998 से 2001 के बीच सलाहकार के पद पर भी रह चुके हैं। वह अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष (आईएमएफ) में भी काम कर चुके हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बतौर डिप्टी गवर्नर पटेल मौद्रिक नीति, आर्थिक नीति रिसर्च, डिपोसिट इंश्योरेंस, कम्यूनिकेशन और राइट टू इंफोर्मेशन देख रहे हैं।