Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अमरीकी सेना अधिकारी ने किया ओबामा पर मुकदमा - Sabguru News
Home World Europe/America अमरीकी सेना अधिकारी ने किया ओबामा पर मुकदमा

अमरीकी सेना अधिकारी ने किया ओबामा पर मुकदमा

0
अमरीकी सेना अधिकारी ने किया ओबामा पर मुकदमा
US army officer Sues Obama, saying isis war is illegal
US army officer Sues Obama, saying isis war is illegal
US army officer Sues Obama, saying isis war is illegal

वाशिंगटन। कुवैत में पदस्थ अमरीकी सेना के एक अधिकारी ने कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ अमरीका की लड़ाई को गैरकानूनी बताते हुए अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।

इस सेना अधिकारी की दलील है कि आईएस के खिलाफ कार्रवाई के लिए ओबामा सरकार ने काँग्रेस से इजाजत नहीं ली है और ऐसा करके कानून का उल्लंघन किया है।

कुवैत में पदस्थ अमरीकी सेना के 28 वर्षीय कैप्टन नाथन माइकल स्मिथ ने मंगलवार को कोलंबिया की एक अदालत में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।

सेना अधिकारी स्मिथ का कहना है कि हम आईएस के खिलाफ मजबूती से लडऩे के पक्ष में हैं लेकिन इसके लिए अमरीकी संविधान की अनदेखी नहीं की जा सकती।

एक अमरीकी अखबार के अनुसार स्मिथ ने अदालत में जो दस्तावेज पेश किए हैं, उनसे यह पता चलता है कि सीरिया और इराक में आईएस के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने से पहले अमरीकी संसद से इजाजत नहीं ली गई।

वर्ष 2010 में सेना में भर्ती हुए कैप्टन स्मिथ 2012 में आठ महीनों के लिए अफगानिस्तान में तैनात किए गए थे। वर्तमान में वह आईएस के खिलाफ लड़ाई की निगरानी के लिए बनाए गए संयुक्त बल में खुफिया अधिकारी हैं और कुवैत में तैनात हैं।