दमिश्क। अमरीकी समर्थन वाले सीरियाई डेमोक्रेटिक बलों (एसडीएफ) ने रक्का के पुराने शहर को घेरने वाली दीवार तोड़ दी है। यह आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) का अंतिम गढ़ थी।
अमरीकी सेंट्रल कमांड (सीईएनटीकॉम) ने एक बयान में सोमवार को कहा कि आईएस लड़ाके ऐतिहासिक रफीक दीवार को एक लड़ाई के दौरान ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे थे और उन्होंने दीवार की कई दरारों में कई बारूदी सुरंग और आईईडी लगा रखा था।
सीएनएन ने बयान के हवाले से कहा कि गठबंधन बलों ने एसडीएफ को भारी किलेबंदी वाले रक्का में रफीक दीवार में दो जगह दीवार तोड़कर आगे बढ़ने में मदद की। पुराने शहर के चारों तरफ रफीक दीवार बनी हुई है।
सीरिया की सरकारी मीडिया के अनुसार, शहर के दक्षिणपूर्वी भाग में रफीक दीवार रक्का के पुराने शहर को घेरती है। यह दीवार करीब पांव किमी लंबी है, 3.8 मीटर ऊंची व एक मीटर मोटी है। यह सिटी सेंटर से करीब तीन किमी दूर है।