वाशिंगटन। अमरीका ने इराकी आईएस आतंकवादी मारवान इब्राहिम हुसैन तह अल-अजावी और इंडोनेशिया स्थित आतंकवादी संगठन मजलिस मुजाहिदीन इंडोनेशिया (एमएमआई) को वैश्विक आतंकवादी करार देते हुए ‘काली सूची’ में डाल दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सोमवार को उठाए गए इस कदम के परिणामस्वरूप अमेरिकी नागरिकों के अजावी या एमएमआई के साथ किसी भी तरह के संबंध पर रोक लगा दी गई है और अमेरिकी न्यायाधिकार के अधीन उनकी सारी संपत्ति सील कर दी गई है।
विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक अजावी आईएस द्वारा इराकी सुरक्षा बलों के खिलाफ चल रही लड़ाई में इस्तेमाल किए जाने वाले रासायनिक हथियार के निर्माण से जुड़ा है।