वाशिंगटन। अमरीकी सेना ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में उत्तर कोरिया के पूर्वी तट के ऊपर से उड़ान भरी। पेंटागन ने यह घोषणा की।
पेंटागन ने शनिवार को कहा कि गुआम से अमरीकी वायुसेना के बी-1बी लैंसर बम वर्षक विमानों और जापान के ओकिनावा से एफ-15 सी ईगल लड़ाकू विमानों ने अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में उत्तर कोरिया के पूर्वी तट के ऊपर उड़ान भरी।
अमरीकी बमवर्षकों या लड़ाकू विमानों ने इस सदी में सुदूर उत्तर में असैन्य क्षेत्र में पहली बार उड़ान भरी है। पेंटागन ने कहा कि विमान उत्तर कोरिया के लापरवाह व्यवहार के संदर्भ में हमारी गंभीरता को रेखांकित करते हैं।
पेंटागन के मुताबिक यह मिशन अमरीका के संकल्प को दिखाता है और स्पष्ट संदेश देता है कि राष्ट्रपति के पास किसी भी खतरे से निपटने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं।
पेंटागन के प्रवक्ता डाना व्हाइट ने कहा कि उत्तर कोरिया का हथियार कार्यक्रम एशिया-प्रशांत क्षेत्र और पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए गंभीर खतरा है। हम अमरीकी मातृभूमि और हमारे सहयोगियों की रक्षा के लिए पूरी तरह सैन्य क्षमताओं का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं।