सियोल। अमरीका ने मंगलवार को परमाणु परीक्षण करने वाले उत्तरी कोरिया को कड़ा संदेश देने और दक्षिण कोरिया के प्रति अपना सहयोग जताने के लिए अपने दो परमाणु हथियार वाले सक्षम सुपरसॉनिक बमवर्षक विमान दक्षिण कोरिया के आकाश में उड़ाए।
उत्तर कोरिया ने हाल ही में अपना पांचवा परमाणु परीक्षण किया है। दक्षिण कोरिया का मानना है कि यह उत्तर कोरिया का अब तक का ‘सबसे बड़ा परमाणु परीक्षण’ है। इसके साथ ही आगाह किया है उत्तर कोरिया छठे परमाणु परीक्षण की तैयारी में है।
अमरीका ने भी उत्तर कोरिया के इस क़दम पर ‘गंभीर परिणामों’ की चेतावनी दी है। अमरीका ने कहा है कि उत्तर कोरिया के पांचवें परमाणु परीक्षण पर जल्द और कड़ा जवाब दिया जाना चाहिए।
उत्तर कोरिया मामले पर अमरीका के विशेष प्रतिनिधि सुंग किम के अनुसार अमरीका कोशिश कर रहा है कि उत्तर कोरिया के खिलाफ़ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् अपने प्रस्ताव में सबसे कड़े तरीके से प्रतिरोध दर्ज करे।
दक्षिण कोरिया के पास नाभिकीय हथियार नहीं हैं, और उत्तरी कोरिया से बचाव के लिए अमेरिका के ‘नाभिकीय संरक्षण’ पर निर्भर करता है। इसके अलावा अमरीका के 28,000 से ज़्यादा सैनिक भी दक्षिण कोरिया में तैनात है।