Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एश्टन कार्टर की पीएम मोदी से मुलाकात, भारत को बताया अमरीका का स्थाई साझेदार - Sabguru News
Home Delhi एश्टन कार्टर की पीएम मोदी से मुलाकात, भारत को बताया अमरीका का स्थाई साझेदार

एश्टन कार्टर की पीएम मोदी से मुलाकात, भारत को बताया अमरीका का स्थाई साझेदार

0
एश्टन कार्टर की पीएम मोदी से मुलाकात, भारत को बताया अमरीका का स्थाई साझेदार
US defense Secretary Ash Carter meets with indian Prime Minister narendra modi
US defense Secretary Ash Carter meets with indian Prime Minister narendra modi
US defense Secretary Ash Carter meets with indian Prime Minister narendra modi

नई दिल्ली। भारत दौरे पर आए अमरीकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान कार्टर ने प्रधानमंत्री से कहा कि अमरीका भारत को एक स्थाई साझेदार और रणनीतिक सहयोगी के रुप में देखता है। अमरीका भारत की एक्ट ईस्ट नीति और पुनः संतुलन की नीति एक-दूसरे का आदर करते है।

आधिकारिक बयान के अनुसार मुलाकात के दौरान दोनों देशों के नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और दक्षिण एशिया प्रशांत क्षेत्र समेत क्षेत्रीय हालातों पर चर्चा की।

कार्टर ने भारत को अमरीका का स्थाई साझेदार बताया और कहा कि दोनों पक्ष खरीद-बिक्री संबंध से निर्माण साझेदारी की ओर बढ़ रहे है। कार्टर ने यह भी कहा कि अमरीका की पुनः संतुलन नीति और भारत की एक्ट ईस्ट नीति दोनों एक-दूसरे का सम्मान करती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में प्रगति पर संतोष प्रकट करते हुए उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच रक्षा प्रौद्योगिकी एवं व्यापार पहल (डीटीआईआई) की रूपरेखा के साथ बातचीत रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया के उनके दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ेगी।

भारत और अमरीका ने डीटीआईआई के तहत दो नई पाथफाइंडर परियोजनाओं को एक हेलमेट-माउंटेड डिस्प्ले और एक जीव वैज्ञानिक सामरिक पहचान प्रणाली के संयुक्त उत्पादन के लिए चिन्हित किया।

अमरीका ने मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत लड़ाकू विमानों के उत्पादन के लिए दो प्रस्तावों की भी बात की। वहीं, इस दौरान दोनों देशों के बीच विज्ञान और प्रौद्दोगिकी के सहयोग के क्षेत्र में चार करार भी हुए।

दोनों पक्षों ने पनडुब्बी सुरक्षा और पनडुब्बी रोधी संघर्ष पर नौसेनाओं के बीच बातचीत शुरू होने पर सहमति जताई। उन्होंने एक द्विपक्षीय समुद्री सुरक्षा संवाद शुरू करने पर भी सहमति जताई जिसकी सह-अध्यक्षता भारत के रक्षा और विदेश मंत्रालयों में तथा अमरीकी रक्षा और विदेश विभागों में संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी करेंगे।