वाशिंगटन। अमरीकी प्रतिनिधिसभा ने वित्त वर्ष 2018 के लिए रक्षा नीति विधेयक को पारित कर दिया है, जो करीब 692 अरब डॉलर का है। द हिल पत्रिका की रपट में कहा गया है कि मंगलवार को सदन ने सीनेट के साथ चर्चा के बाद राष्ट्रीय रक्षा अनुज्ञा अधिनियम (एनडीएए) को 356-70 वोटों से मंजूरी दे दी।
इस विधेयक के पारित होने से अमरीका का मूल रक्षा बजट 626.4 अरब डॉलर का होगा तथा युद्ध कोष के लिए 65.7 अरब डॉलर की मंजूरी दी गई है, जिसे विदेशी आपात अभियान (ओसीओ) खाता के रूप में जाना जाता है।
इस धन से सैनिकों के वेतन में 2.4 फीसदी की वृद्धि की जाएगी साथ ही सैनिकों की संख्या 20,000 बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही इस धन का उपयोग अफगानिस्तान में संवर्धित अभियान, मिसाइल सुरक्षा प्रणाली को सुदृढ़ बनाने तथा अधिक जहाज, विमान और अन्य उपकरणों पर किया जाएगा।
यह विधेयक वायुसेना कमान को वायुसेना के भीतर सभी बलों को संगठित करने, उन्हें प्रशिक्षण और उपकरण देने का अधिकार प्रदान करेगा।