Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पाक में हिंदुओं के मानवाधिकारों का हो रहा हनन:अमेरिकी सांसद - Sabguru News
Home World Europe/America पाक में हिंदुओं के मानवाधिकारों का हो रहा हनन:अमेरिकी सांसद

पाक में हिंदुओं के मानवाधिकारों का हो रहा हनन:अमेरिकी सांसद

0
पाक में हिंदुओं के मानवाधिकारों का हो रहा हनन:अमेरिकी सांसद
US lawmakers voice concern over hindu human right situation in pakistan
US lawmakers voice concern over hindu human right situation in pakistan
US lawmakers voice concern over hindu human right situation in pakistan

वाशिंगटन। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के कई प्रभावशाली सांसदों ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अल्पसंख्यक हिंदुओं के मानवाधिकारों की लगातार  खराब हो रही स्थिति पर गहरी चिंता जताई है।

अमेरिकी संसद में इसी हफ्ते सिंध में मानवाधिकार पर ब्रीफिंग के दौरान सांसद लोरेटा सांचेज ने आरोप लगाया कि सिंध प्रांत में हिंदू समुदाय अपनी औरतों के जबरन इस्लाम में धर्मांतरित करने के लगातार अंदेशे में जीता है।

प्रतिनिधि सभा के सिंध कॉकस की सह-अध्यक्ष लोरेटा ने कहा कि भयावह मानवाधिकार उल्लंघनों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं एवं असंतुष्टों के लापता होने एवं हत्या किए जाने, हिंदू महिलाओं के जबरन धर्मांतरण और धार्मिक उग्र हिंसा जैसे अन्य अपराध के बढ़ने से सिंध अब मानवीय संकट में है।

अमेरिकी सांसदों और संसद कर्मियों को सिंध प्रांत के मौजूदा हालात की जानकारी देते हुए मानवाधिकार कार्यकर्ता हसन मुज्तबा ने कहा कि मदरसों में इजाफा सांप्रदायिक समूहों के लिए पनाहगाह बन रहा है। मुज्तबा ने आरोप लगाया कि हाफिज सईद और उनकी जमात-उत-दावा को सिंध प्रांत में खास कर भारत से लगे थार रेगिस्तान के इलाकों में अपनी आतंकी सरगर्मियां चलाने की खुली छूट दे दी गई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सईद के संगठन ने अवैध रूप से थरपरकार जिले के मिठी में एक महिला कॉलेज की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है, जहां एक मदरसा बनाया गया है। वहीं डिपलो, नगरपारकर, मिठी जैसे जिलों और सिंध के अन्य हिस्सों में सामाजिक कल्याण संगठन की आड़ में मस्जिदों का प्रबंधन किया जा रहा है।