Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
US official asks to pakistan eliminate all terrorists and their bases
Home World Europe/America सभी आतंकियों और उनके ठिकानों को खत्‍म करे पाक: अमरीका

सभी आतंकियों और उनके ठिकानों को खत्‍म करे पाक: अमरीका

0
सभी आतंकियों और उनके ठिकानों को खत्‍म करे पाक: अमरीका
US official asks to pakistan eliminate all terrorists and their bases
US official asks to pakistan eliminate all terrorists and their bases
US official asks to pakistan eliminate all terrorists and their bases

वाशिंगटन। अमरीका ने पाकिस्‍तान से कहा है कि उसे उसके पड़ोसी देशों को निशाना बनाने वाले आतंकियों समेत सभी आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए और आतंकवादियों के सभी सुरक्षित ठिकानों को भी नष्ट करना चाहिए।

हालांकि अमरीका ने इसके साथ यह भी कहा कि पाकिस्तान की स्थिरता को खतरा पैदा करने वाले संगठनों से निपटने के लिए इस्लामाबाद ने सार्थक कदम उठाए हैं।

अमरीकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट रहे हैं कि पाकिस्तान को उसके पड़ोसी देशों को निशाना बनाने वाले सभी आतंकवादी समूहों पर कार्रवाई करना चाहिए और उनके सभी सुरक्षित ठिकानों को नष्ट करना चाहिए।

टोनर ने कहा कि अमरीका पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ के छह जून के उस आदेश की सराहना करता है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी सैन्य कमांडरों, खुफिया एजेंसियों एवं कानून प्रवर्तन एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए थे कि आतंकवादी समूहों को सुरक्षित ठिकाने न मिल पाए या वे अफगानिस्तान में आतंकवादी हमले करने के लिए पाकिस्तानी धरती का इस्तेमाल नहीं करें।

टोनर ने कहा कि आतंकवाद एवं हिंसक चरमपंथ से निपटने और एक अधिक स्थिर एवं लोकतांत्रिक समाज का निर्माण करने में पाकिस्तान के प्रयासों को समर्थन देना अमेरिका के दीर्घकालिक राष्ट्रीय हित में है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि पाकिस्तान, खासकर उसकी स्थिरता को खतरा पैदा करने वाले समूहों पर ध्यान केंद्रित करते हुए आतंकवाद से निपटने के लिए कदम उठा रहा है। उन्होंने आतंकवादियों के सुरक्षित ठिकानों को नष्ट करने की दिशा में प्रगति की है।

प्रवक्‍ता ने कहा कि पाकिस्तान ने कई ऐसे हिस्सों में सरकारी नियंत्रण बहाल किया है जिन्हें कई वर्षों से आतंकवादियों द्वारा सुरक्षित ठिकानों के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। पाकिस्तान द्वारा उठाए गए यह कदम महत्वपूर्ण और अर्थपूर्ण हैं। पाकिस्‍तान को इसकी कीमत भी चुकानी पड़ी है।