Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
US open 2016 : Angelique Kerber beats karolina pliskova in final
Home Headlines एंजेलिक कर्बर ने जीता यूएस ओपन का खिताब

एंजेलिक कर्बर ने जीता यूएस ओपन का खिताब

0
एंजेलिक कर्बर ने जीता यूएस ओपन का खिताब
US open 2016 : Angelique Kerber beats karolina pliskova in final
US open 2016 : Angelique Kerber beats karolina pliskova in final
US open 2016 : Angelique Kerber beats karolina pliskova in final

न्यूयार्क। जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब जीत लिया है। कर्बर ने चेक गणराज्य की दसवीं वरीय कारोलिना पिलिसकोवा को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में 6-3, 4-6, 6-4 से हराया।

पहले सेट में वह पिलिसकोवा के डबल फाल्ट की बदौलत सेट प्वाइंट तक पहुंची और फिर फोरहैंड शाट से 44 मिनट में यह सेट अपने नाम किया।

पिलिसकोवा ने इसके बाद अपनी तीखी सर्विस और करारे शाट से कर्बर की कड़ी परीक्षा ली। चेक गणराज्य की खिलाड़ी ने मैच का अपना पहला ब्रेक प्वाइंट लेकर 4-3 से बढ़त बनाई।

इसके तीन गेम बाद सेट के लिए सर्विस करते हुए पिलिसकोवा मैच का चौथा ऐस जमाकर सेट प्वाइंट तक पहुंची और फिर करारा शाट जमाकर मैच को बराबरी पर ला दिया। कर्बर ने स्वीकार किया कि दूसरे सेट में उन्होंने थोड़ा नकारात्मक खेल दिखाया।

इसके बाद उन्होंने तीसरे सेट के शुरू में अपनी सर्विस गंवा दी लेकिन पिलिसकोवा इसका फायदा नहीं उठा पाई। उन्होंने छठे गेम में दो गलतियां की और कर्बर ब्रेक प्वाइंट लेने में सफल रही।