Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अमरीका में लापता भारतीय बच्ची की मौत की हुई पुष्टि – Sabguru News
Home Breaking अमरीका में लापता भारतीय बच्ची की मौत की हुई पुष्टि

अमरीका में लापता भारतीय बच्ची की मौत की हुई पुष्टि

0
अमरीका में लापता भारतीय बच्ची की मौत की हुई पुष्टि
US police confirm body found is that Missing Indian girl
US police confirm body found is that Missing Indian girl
US police confirm body found is that Missing Indian girl

टेक्सास। अमरीकी पुलिस ने मंगलवार को दो सप्ताह से ज्यादा समय से लापता तीन साल की भारतीय बच्ची शेरीन मैथ्यूज की मौत की पुष्टि कर दी। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

विदित हो कि रविवार को पुलिस ने एक सुरंग से एक बच्चे का शव बरामद किया था और आशंका जताई थी कि यह शव लापता भारतीय बच्ची का हो सकता है। हालांकि पुलिस ने मंगलवार को पुष्टि कर दी कि बरामद शव शेरीन की ही है। लेकिन मौत के कारण के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है।

पुलिस ने कहा कि चिकित्सा जांच अधिकारियों ने शव की पुष्टि के लिए डेंटल रिकार्ड को खंगाला और पुष्टि की कि शव लापता बच्ची का है। रिचर्डसन पुलिस विभाग ने लड़की के पिता को सोमवार को फिर से गिरफ्तार कर लिया और उसके लिए जमानत की राशि 10 लाख डॉलर तय की गई।

उल्लेखनीय है कि टेक्सास में 3 साल की भारतीय बच्ची को उसके पालक पिता ने दूध नहीं पीने पर रात में घर से बाहर खड़े होने की सजा दी। इसके बाद से ही वह बच्ची लापता थी। शेरिन मैथ्यूज को दो साल पहले वेसले मैथ्यूज ने भारत के एक बाल गृह से गोद लिया था।