Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पीएम मोदी को अच्छा दोस्त मानते हैं ओबामा : व्हाइट हाउस – Sabguru News
Home Breaking पीएम मोदी को अच्छा दोस्त मानते हैं ओबामा : व्हाइट हाउस

पीएम मोदी को अच्छा दोस्त मानते हैं ओबामा : व्हाइट हाउस

0
पीएम मोदी को अच्छा दोस्त मानते हैं ओबामा : व्हाइट हाउस
US President Barack obama considers PM modi good friend : White House
US President Barack obama considers PM modi good friend : White House
US President Barack obama considers PM modi good friend : White House

वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को अपना अच्छा दोस्त बताते थे लेकिन इस बार ओबामा ने भी नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा मित्र बताया है। व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में प्रधानमंत्री मोदी को राष्ट्रपति ओबामा का अच्छा दोस्त बताया गया है।

व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव एरिक शुल्ज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक अच्छा मित्र मानते हैं और दोनों देशों ने कई परियोजनाओं पर मिलकर काम किया है।

हाल ही में हुए पेरिस समझौते में भारत की भूमिका की सराहना करते हुए शुल्ज ने कहा कि हाल में विशेष रूप से अमरीका ने भारत के साथ जिस समझौते पर मिलकर काम किया उसके चलते पेरिस जलवायु समझौता हकीकत में बदल पाया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को इस समझौते पर अत्यधिक गर्व है और इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए वह प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं।

उन्होंने कहा कि यद्यपि यह हमारे संबंध का एकमात्र पहलू नहीं है। हमारे बीच आर्थिक संबंध, गहरे सुरक्षा संबंध हैं। इसलिए राष्ट्रपति ओबामा प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने संबंध को काफी महत्व देते हैं।