वांशिगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा गले में सूजन के कारण अस्पताल पहुंचे यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है। राष्ट्रपति का ईलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि कुछ सप्ताह से गला खराब रहने की वजह से उन्हें टेस्ट के लिए अस्पताल लाया गया था।
ओबामा का ईलाज कर रहे डॉक्टर रॉनी एल जैक्सन ने एक बयान में कहा कि फ़ाइबर ऑप्टिक टेस्ट के शुरुआती परिणाम के मुताबिक़ राष्ट्रपति के गले के पिछले हिस्से में मुलायम ऊतकों में सूजन है।
डॉक्टर जैक्सन ने कहा कि आगे की जाँच के लिए सामान्य सीटी स्कैन कराया गया। जिसकी रिपोर्ट सामान्य पाई गई और राष्ट्रपति का एसिड रिफ्लक्स का इलाज चलेगा.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने कहा कि ओबामा के सीटी स्कैन की जाँच का कार्यक्रम उनकी सुविधा के हिसाब से जल्दबाज़ी में बनाया गया और कोई बात नहीं थी।ईलाज के बाद ओबामा व्हाइट हाउस लौट आए हैं।