नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति बनने के चार दिन बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने रात पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की।
इस दौरान उन्होंने आतंकवाद और अर्थव्यवस्था से जुड़े कई मुद्दों पर आपसी सहयोग के विषय में बातचीत की। राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत को अमरीका का सच्चा दोस्त बताते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का फैसला किया है।
अपनी बातचीत में ट्रम्प ने इस साल मोदी को अमरीका आने का न्यौता भी दिया। दोनों नेताओं के बीच मंगलवार रात 11.30 बजे बातचीत हुई।
दोनों नेताओं ने अर्थव्यवस्था और रक्षा जैसे मुद्दों पर सहयोग को मजबूत करने की बात की और माना कि दोनों देश दुनियाभर की सभी चुनौतियों का समाधान समान भागीदार के साथ कर सकते हैं। दोनों के बीच दक्षिण और मध्य एशिया की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इस बातचीत की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि बातचीत गर्मजोशी से भरी रही और दोनों देशों ने साथ मिलकर काम करने का संकल्प दोहराया।
उल्लेखनीय है कि 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद मोदी ऐसे पांचवें नेता हैं जिससे ट्रम्प ने बातचीत की। इससे पहले वह कनाडा, मेक्सिको, इजराइल और मिस्र के शीर्ष नेताओं से बातचीत कर चुके हैं।