Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
प्रधानमंत्री मोदी से मिलना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप – Sabguru News
Home Breaking प्रधानमंत्री मोदी से मिलना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप

प्रधानमंत्री मोदी से मिलना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप

0
प्रधानमंत्री मोदी से मिलना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप
US president Donald Trump offers to host narendra modi at white house later this year
US president Donald Trump offers to host narendra modi at white house later this year
US president Donald Trump offers to host narendra modi at white house later this year

वॉशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करना चाहते हैं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

व्हाइट हाउस की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि ट्रंप इस साल पीएम मोदी की मेजबानी करना चाहेंगे। बयान में कहा गया है कि ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सुधार एजेंडे का समर्थन किया है और भारत के लोगों के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया है।

इससे एक दिन पहले डॉनल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन करके विधानसभा चुनावों में मिली सफलता पर बधाई दी थी। यह प्रधानमंत्री मोदी और डॉनल्ड ट्रंप के बीच फोन पर हुई तीसरी बातचीत थी।

उल्लेखनीय है कि दोनों नेताओं में पहली बातचीत नवंबर में अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद हुई थी। इसके बाद मोदी और ट्रंप ने 24 जनवरी को बात की थी और वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने की बात कही थी।