Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अमरीका ने 271 सीरियाई शोधकर्ताओं पर लगाया बैन - Sabguru News
Home World Europe/America अमरीका ने 271 सीरियाई शोधकर्ताओं पर लगाया बैन

अमरीका ने 271 सीरियाई शोधकर्ताओं पर लगाया बैन

0
अमरीका ने 271 सीरियाई शोधकर्ताओं पर लगाया बैन
US sanctions 271 employees of Syrian research center
US sanctions 271 employees of Syrian research center
US sanctions 271 employees of Syrian research center

वाशिंगटन। अमरीका ने सीरिया सरकार द्वारा कथित तौर पर रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल पर कार्रवाई करते हुए सीरिया के वैज्ञानिक शोध एवं अनुसंधान केंद्र (एसएसआरसी) के 271 कर्मचारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

अमरीकी वित्त विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, सीरिया की सरकारी एजेंसी एसएसआरसी के कर्मचारियों की जिम्मेदारी गैर-पारंपरिक हथियारों को तैयार करने की है।

बयान के मुताबिक एसएसआरसी के ये 271 कर्मचारी रसायन में पारंगत हैं और ये 2012 से एसएसआरसी के रासायनिक हथियार कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं। अमरीका ने एसएसआरसी के इन कर्मचारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

अमरीका का आरोप है कि चार अप्रैल को सीरिया के खान शयखुन कस्बे में हुआ रासायनिक हमला सीरियाई सरकार ने किया।

अमरीका ने रासायनिक हमले के दो दिन बाद ही सीरिया के सैन्यअड्डे को निशाना बनाकर 59 टॉमहॉक मिसाइलें दागी थीं।

अमरीका के वित्त मंत्री स्टीवन मनुचिन ने कहा कि इन प्रतिबंधों से अमरीका एक सशक्त संदेश भेज रहा है कि वह मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए पूरे असद प्रशासन को जिम्मेदार ठहराएगा।