Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हाफिज सईद को फिर से गिरफ्तार करे पाकिस्तान : अमरीका – Sabguru News
Home World Europe/America हाफिज सईद को फिर से गिरफ्तार करे पाकिस्तान : अमरीका

हाफिज सईद को फिर से गिरफ्तार करे पाकिस्तान : अमरीका

0
हाफिज सईद को फिर से गिरफ्तार करे पाकिस्तान : अमरीका
US says Pakistan must arrest terrorist Hafiz Saeed
US says Pakistan must arrest terrorist Hafiz Saeed
US says Pakistan must arrest terrorist Hafiz Saeed

वाशिंगटन। अमरीका ने शुक्रवार को कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद की नजरबंदी से रिहाई को लेकर वह चिंतित है और उसने पाकिस्तान से कहा कि सईद की आतंकी गतिविधियों के लिए उसे गिरफ्तार किया जाए और आरोपित किया जाए।

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नौर्ट ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान में हाफिज सईद की नजरबंदी से रिहाई को लेकर अमरीका बहुत चिंतित है। पाकिस्तान सरकार उसके अपराधों के लिए उसे गिरफ्तार करे और आरोपित करे।

जमात-उद-दावा के प्रमुख सईद पर अमरीका ने एक करोड़ डॉलर इनाम घोषित कर रखा है। लेकिन उसे लाहौर उच्च न्यायालय के एक आदेश पर 10 महीने की नजरबंदी बाद गुरुवार आधी रात के बाद रिहा कर दिया गया।

अमरीका और भारत का आरोप है कि सईद 2008 के मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था, और उसे इस वर्ष जनवरी में नजरबंद कर दिया गया था। रिहाई के बाद उसने जम्मू एवं कश्मीर की आजादी के लिए जिहाद जारी रखने का संकल्प लिया है। सईद ने अपने समर्थकों से कहा कि जिस तरह से मैं आज आजाद हुआ हूं, कश्मीर भी एक दिन आजाद होगा।

https://www.sabguru.com/hafiz-saeed-walks-free-says-he-will-fight-for-kashmir-cause/